आज हर घर में LED बल्ब लग रहे हैं. पीली रोशनी वाले बल्ब और हैलोजन का वक्त बीत चुका है. अब LED BULB का जमाना है. ये बल्ब तेज रोशनी देते हैं और बिजली खपत भी कम करता है. अगर आप नए LED Bulb खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको LED बल्ब की खासियत बता रहें और बल्ब खरीदते वक्त आपको क्या ध्यान में रखना है वो समझा रहे हैं.
#LedBulb #LedAdvantge